Posts

Showing posts from June, 2025

Toxic fan culture.

फैन वार -- आजकल ये शब्द काफी ज्यादा प्रचलित है। फैन मतलब प्रसंशक। पहले जमाने के फैन अपने पसंदीदा अभिनेता/नेता/खिलाड़ी के सम्मान के लिए काम करते थे, उनके अच्छे कामों को बढ़ावा देते थे  । लोग गर्व से बोलते थे की मैं इसका फैन हूँ। पर आज कल जब मोबाइल फोन व सस्ती इंटरनेट सबके पास है तो इसके मायने ही बदल गए।  आजकल लोग अपने घरों में पंखे या वातानुकूलित जगह बैठकर ही लड़ाई लड़ते हैं वो भी गंदे तरीकों से।  अपने विरोधी पर गंदी गंदी बातें लिखना, यहाँ तक की उनके परिवार को भी उस गंदगी में घसीटना।  इस AI के जमाने में गंदे फोटो एडिट करके पोस्ट करना, ये आम बात हो गयी है  ।  सोशल मिडिया पर फैली ये गंदगी बहुत ही विकराल होती जा रही है।  अगर आप अपनी खुशी के लिए सोशल मीडिया पर जायेंगे तो आपको शिवाय गंदगी और नकरात्मकता के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। अपनी रिच और पैसे कमाने के लिए लोग कितने गंदे हो सकते हैं इसका उदाहरण आपको मिल जायेगा।